Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याशिव भक्तों के लिए 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की हुई शुरुआत

शिव भक्तों के लिए 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की हुई शुरुआत


@ बिपिन सिंह


पूरा बाजार, अयोध्या। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सेवा विभाग द्वारा बाकरगंज बाजार के पूर्वी छोर पर पौराणिक ओंकारेश्वर शिव मंदिर के परिसर में शिव भक्तों के लिए 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का विधायक अभय सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित एवं पुष्प अर्पित कर पंडित जी द्वारा मंत्रोच्चारण एवं शिव आरती के बाद शिविर प्रारंभ हुआ।
मुख्य अतिथि विधायक अभय सिंह ने कहा कि श्रावण मास में कांवड़ियों की सेवा साक्षात शिव की सेवा है। भगवान शिव अपने भक्तो पर विशेष कृपा बना कर रखते है। कांवड़ यात्रियों के सेवा से भगवान शिव बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। राम नगरी शिव के रंग में रंगी है।
निःशुल्क शिविर के संयोजक संघ के जिला कार्यवाह वेद गुप्ता ने बताया कि यह शिविर आज से 9 अगस्त तक रात दिन सेवा में लगा रहेगा । शिविर में उमड़ी कांवड़ यात्रियों के भीड़ को देखते हुए मया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक अंशुमान यादव के देखरेख में स्वास्थ्य कर्मचारी पूरे जीवनरक्षक दवाईयो ,मरहमपट्टी , गरम पट्टी आदि अन्य दवाईयो से लैस हैं। स्वास्थ्य शिविर के प्रारंभ के समय संघ के सहजिला संघचालक राकेश सिंह ,जिलाकार्यवाह वेद प्रकाश , विभागसेवा प्रमुख बालेन्द्र , विभाग पर्यावरण प्रमुख डा० जीसीपाठक ,डा० उदयराज , डा० प्रभाकर , अविनाश , विभाग सेवा टोली सदस्य धर्मेन्द्र सिंह , जिला सेवा प्रमुख पुष्करदत्त , जिला कार्यकारिणी सदस्य बाबा केदार पाण्डेय , खंड संघ चालक जगदम्बा तिवारी , उपेन्द्र , बिनय , महेश, आर्दश ने शिवभक्तों का इलाज कर निःशुल्क दवाईयां बांटी । हजारों कांवड़ यात्रियों ने बगल स्थित रामजानकी मंदिर में निःशुल्क भोजन शिविर में स्नान ,भोजन एवं विश्राम किया।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments