◆ एक मई तक 37 लोगों ने 46 नामांकन पत्र खरीदे
अयोध्या । लोकसभा चुनाव 26 अप्रैल को जारी अधिसूचना के बाद 37 लोगों ने 46 नामांकन पत्र खरीदें है। अब तक कुल 5 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। सपा के अवधेश प्रसाद ने चार सेटों में, भाजपा के लल्लू सिंह ने तीन, बसपा के सच्चिदानंद, मौलिक अधिकार पार्टी की कंचन यादव तथा आर्दशवादी कांग्रेस के बृजेन्द्र दत्त त्रिपाठी ने एक सेट में नामांकन दाखिल किया है।
बुधवार को लोकसभा क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों भारतीय जनता पार्टी से लल्लू सिंह ने 3 सेटों में, समाजवादी पार्टी से अवधेश प्रसाद ने 2 सेटों में तथा आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी से बृजेन्द्र दत्त त्रिपाठी ने 1 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि बुधवार को 2 प्रत्याशिया या उनके प्रतिनिधियों द्वारा 01-01 सेट नामांकन फार्म लिये। इस प्रकार अभी तक कुल 37 लोगों द्वारा 46 सेट नामांकन पत्र लिए गए हैं। उन्होंने बताया नामांकन कक्ष में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन सम्बंधी कार्यवाही की गयी। इस दौरान सहायक रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिलाधिकारी सदर राजकुमार पांडेय सहित नामांकन एवं अन्य चुनावी प्रक्रिया में लगे अधिकारीगण मौजूद रहे।