Saturday, September 21, 2024
HomeNews8 निकायों के 4,99,742 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

8 निकायों के 4,99,742 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला


◆ एक नगर निगम एक नगर पालिका तथा 6 नगर पंचायतों का होगा चुनाव


◆ 11 मई को मतदान तथा 13 मई को होगी मतगणना


अयोध्या । निकाय चुनावों के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मीडिया को सम्बोधित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों का क्रय व जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 17 से 24 अप्रैल 11 से 3 बजे तक तथा अवकाश के दिनों में भी निर्वाचन प्रक्रिया जारी रहेगी। नाम निर्देशन पत्रों की जांच की 25 अप्रैल, नाम वापसी 27 अप्रैल तक , प्रतीक आवंटन 28 अप्रैल 2023 को होगा। मतदान 11 मई 7 बजे से 6 , मतगणना 13 मई को होगी।

उन्होंने बताया कि जनपद अयोध्या में कुल निकाय की संख्या 8 है जिसमें नगर निगम अयोध्या, नगर पालिका परिषद रूदौली, नगर पंचायत गोशाईगंज, खिरौनी (सुचित्तागंज), भरतकुण्ड (भदरसा), मां कामाख्या, कुमारगंज व बीकापुर है। कुल वार्डो की संख्या 169 है तथा कुल मतदान केन्द्र 169 बनाये गये है।

कुल मतदान स्थल 467 तथा कुल मतदाता 4,99,742 है। कुल रिटर्निंग आफिसर 29 तथा 47 सहायक रिटर्निंग आफिसर है। जोनल मजिस्ट्रेट 19 तथा 49 सेक्टर मजिस्ट्रेट  बनाये गये है। चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कुल 62 संवेदनशील 54 अति संवेदनशील तथा 20 अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केन्द्र है। जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ सीसीटीवी भी लगाये जा रहे है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन व्यवस्था हेतु समस्त तैयारियां जैसे-निर्वाचक नामावली, आरओ/एआरओ का प्रशिक्षण, नामांकन प्रपत्र, स्टेशनरी, बैरी केडिंग, सीसीटीबी, पूर्ण कर निर्वाचन अधिकारियों को उपलब्ध करा दी गयी है। 17 अप्रैल 2023 से नामांकन प्रारम्भ किया जायेगा।

सदर तहसील में नगर निगम अयोध्या का महापौर का नामांकन न्यायालय कक्ष अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कलेक्ट्रेट परिसर तथा पार्षद का नामांकन तहसीलदार सदर के मुख्य भवन का पूर्वी, उत्तरी तथा पश्चिमी बरामदा में किया जायेगा।

नगर पंचायत गोशाईगंज अध्यक्ष का नामांकन न्यायालय कक्ष नायब तहसीलदार गोशाईगंज तहसील सदर में होगा तथा सदस्यों का नामांकन न्यायालय कक्ष नायब तहसीलदार नगर तहसील सदर में होगा। तहसील सोहावल में नगर पंचायत खिरौनी अध्यक्ष का नामांकन न्यायालय नायब तहसीलदार रौनाही सोहावल में होगा तथा सदस्यों का नामांकन न्यायालय उपजिलाधिकारी सोहावल में होगा। नगर पंचायत भरतकुण्ड भदरसा अध्यक्ष का नामांकन न्यायालय नायब तहसीलदार मसौधा सोहावल में होगा तथा सदस्यों का नामांकन न्यायालय तहसीलदार सोहावल में होगा। तहसील रूदौली में नगर पालिका परिषद रूदौली अध्यक्ष का नामांकन न्यायालय उपजिलाधिकारी रूदौली में होगा तथा सदस्यों का नामांकन तहसील सभागार रूदौली में होगा। नगर पंचायत मां कामाख्या अध्यक्ष का नामांकन न्यायालय तहसीलदार न्यायिक रूदौली में होगा तथा सदस्यों का नामांकन न्यायालय तहसीलदार रूदौली में होगा। तहसील मिल्कीपुर में नगर पंचायत कुमारगंज अध्यक्ष का नामांकन न्यायालय उपजिला मजिस्ट्रेट तहसील मिल्कीपुर में होगा तथा सदस्यों का नामांकन न्यायालय तहसीलदार तहसील मिल्कीपुर में होगा। तहसील बीकापुर में नगर पंचायत बीकापुर अध्यक्ष का नामांकन न्यायालय कक्ष उपजिलाधिकारी बीकापुर में होगा तथा सदस्यों का नामांकन न्यायालय कक्ष तहसीलदार बीकापुर में होगा।

नामांकन के दिवसों में नामांकन स्थल से 200 मीटर की परिधि के बाहर ही उम्मीदवार के साथ आने वाली भीड़ को रोक दिया जायेगा। और नामांकन स्थल पर उम्मीदवार उसका प्रस्तावक या सहायता के लिए एक अन्य व्यक्ति को ही आने की अनुमति दी जायेगी। व्यय अनुवीक्षण हेतु समिति का गठन किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के दिनांक से आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है। जिसका अनुपालन जनपद स्तर पर सुनिश्चित किया जा रहा है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments