अयोध्या। किसी अनजान व्यक्ति ने फर्जी आरटीओ आफिसर बनकर एक व्यक्ति के खाते से 45 हजार रुपये निकाल लिये थे। जिसमें शिकायत के बाद पुलिस की साईबर सेल एक्टिव हुई। धोखाधड़ी में प्रयुक्त खाते को सीज करके पुलिस ने रुपये को वापस कराया। साईबर सेल की टीम ने बताया कि संतोष कुमार त्रिपाठी नाम के व्यक्ति ने एसएसपी से शिकायत किया था कि फर्जी आरटीओं आफसर बनकर उसके खाते से 45 हजार रुपये किसी ने निकाल लिया। जिसके बाद एसएसपी से साईबर सेल को त्वरित कारवाई हेतु निर्देशित किया था। साईबर सेल की टीम धोखाधड़ी में प्रयुक्त रकम को पुनः संतोष के खाते में वापस कराया। मामले में जांच चल रही है।