◆ डीजीएमई ने दी स्वीकृति, इन मशीनों से जल्द शुरू होंगी जाँच
अयोध्या। राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज आधुनिक सुविधाओं से लैस होकर क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत कर रहा है। मेडिकल कॉलेज के लिए बड़े बजट को मंजूरी मिली है। डायरेक्टर जनरल ऑफ मेडिकल एजुकेशन (डीजीएमई) ने 9.84 करोड़ रुपये के बजट को स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि से 39 अत्याधुनिक जांच मशीनों की खरीदारी की जाएगी। इन मशीनों के संचालन के बाद मेडिकल कॉलेज में छोटी-मोटी बीमारियों से लेकर गंभीर रोगों की जांच संभव हो सकेगी। इसी वित्तीय वर्ष में इन मशीनों की खरीदारी पूरी कर जांच प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इस पहल से न केवल अयोध्या बल्कि आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को भी लाभ मिलेगा। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यजीत वर्मा ने बताया कि इसका प्रस्ताव भेजा गया था, जो मंजूर हो गया है। कोशिश है कि जल्द से जल्द आधुनिक जांचें शुरू कर दी जाएं।
टीएमटी, पेरिमीटर व एंडोस्कोपी भी होगी संभव
39 जांच मशीनें ऐसी हैं, जिनके संचालन के बाद मरीजों को महानगरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। मेडिसिन विभाग को टीएमटी मशीन मिलेगी। यह ट्रेड मिल की तरह होती है, जिस पर हार्ट के मरीजों की जांच होती है। वहीं एंडोस्कोपी की भी व्यवस्था शुरू होगी। नेत्र विभाग भी काफी मजबूत होने जा रहा है। इस विभाग में पेरिमीटर (एचएफए), स्लिट लैप विथ कैमरा, क्रियो यूनिट, यग लेजर विथ अब्राहम लेंस, ओसीटी व अल्ट्रासाउंड बी स्कैन की व्यवस्था होने जा रही है। एनेस्थेसिया की 12 जांच मशीनें, पीडियाट्रिक को इंफैन्ट वार्मर, आर्थो को सीआर इमेज, इंस्ट्रूमेंट, सर्जरी व बायोकेमेस्ट्री डिपार्टमेंट के लिए जांच मशीनें आएंगी।