अयोध्या । रबी क्रय वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि मण्डल में कुल 321 गेहूं क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है, जिसमें जनपद अयोध्या में 58, अम्बेडकरनगर में 64, सुल्तानपुर में 68, बाराबंकी में 64 तथा अमेठी में 67 गेहूं क्रय केन्द्र स्थापित है। मण्डल में 3 लाख 14 हजार मीट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित है, जिसमें अभी तक कुल 266 कृषकों से 1041.29 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि गेहूं खरीद में कृषकों को किसी भी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए। किसानों को सहूलियत हो तथा उनका गेहूं शीघ्रता के साथ खरीदा जाय तथा समय से भुगतान भी सुनिश्चित किया जाय।