अंबेडकरनगर। जनपद में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे यातायात जागरूकता एवं प्रवर्तन अभियान के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है। रविवार को यातायात पुलिस द्वारा कुल 105 वाहनों का चालान किया गया, जबकि एक वाहन से एक हजार रुपये का शमन शुल्क वसूला गया।
यातायात कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, एक मई से 25 मई तक जिले में कुल 2625 वाहनों का चालान किया गया है और 92 वाहनों से 96,300 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया है। इस अवधि में नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी सघन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान 373 चालकों की ब्रेथ एनालाइज़र से जांच की गई, जिनमें से सात चालक नशे में पाए गए। इन पर चालान/प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए कुल 70 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं तथा सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।