◆ डबल इंजन की सरकार ने शिक्षा को बनाया अधिक समावेशी और सुलभ – वेद प्रकाश गुप्त
◆ कंपोजिट विद्यालय पुलिस लाइन में हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का हुआ आयोजन
अयोध्या। नगर क्षेत्र के 20 आंगनबाड़ी केन्द्रों का विकास कराया जाएगा। इसके लिए नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने निधि से धन अवमुक्त करने की घोषणा की है। कंपोजिट विद्यालय पुलिस लाइन में हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम के दौरान विधायक ने इसकी घोषणा की। कार्यक्रम की शुरूआत विधायक ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन करके किया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर नगर शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पांडेय, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के महानगर अध्यक्ष डॉ अरविंद पाठक, सहित अन्य पदाधिकारियों ने माल्यापर्ण व स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।
अयोध्या विधायक ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी ने नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च स्तर तक शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है। प्राथमिक स्तर पर स्कूलों में शैक्षिक स्तर का विकास किया जा रहा है। डबल इंजन की सरकार ने शिक्षा को अधिक समावेशी और सुलभ बनाया। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में उच्चकोटि के शिक्षकों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी कराई जाती है। कार्यक्रम को बाल विकास परियोजना अधिकारी मीनाक्षी पांडेय ने भी संबोधित किया ।
कार्यक्रम में सरस्वती वंदना व स्वागत गीत कंपोजिट विद्यालय सहादतगंज 2 के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अंबिकेश त्रिपाठी ने किया।
मौके पर एआरपी योगेश्वर सिंह ,मंत्री प्राणेश रावत कोषाध्यक्ष चरन आधार मौर्य, मीडिया प्रभारी दीप सहाय ,कु तहसीन बानो मीना सिंह,डॉ शशिधर द्विवेदी,शरद श्रीवास्तव,लाल बाबू यादव, कंचन प्रभा,शाहिदा परवीन ,रामानंद मौर्य, रवींद्र विक्रम,अनीता श्रीवास्तव, दिवाकर उपाध्याय, गीता वर्मा, शिल्पी कश्यप, सविता शुक्ला,संगीता पाल, रजनीश पांडेय, शिवम गुप्ता, नगर क्षेत्र के सभी शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षा मित्र, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका उपस्थित रहीं।