अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय की बीपीएड एवं एमपीएड विषम सेमेस्टर की परीक्षा के दूसरे दिन दो पालियों में 2572 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 184 अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में 891 व द्वितीय पाली में 1681 के सापेक्ष क्रमशः 114 व 70 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि बीपीएड एवं एमपीएड सेमेस्टर परीक्षा 12 केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जा रही है। दो पालियों में 2572 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 184 अनुपस्थित रहे। परीक्षा को पारदर्शी ढ़ग से सम्पन्न कराने के लिए सचलदल द्वारा विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।