अयोध्या। राजकीय टीबी क्लीनिक अयोध्या के सभागार में सक्रिय टीबी रोगी खोजी अभियान की समीक्षा की गई। जनपद में पब्लिक सेक्टर में 23 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलाए गए टीबी रोगी खोजी अभियान में 64 रोगी जांच उपरांत पाए गए। जिनका इलाज प्रारंभ कराया गया। 7 दिसंबर से 14 दिसंबर तक प्राईवेट सेक्टर में चलाए गए अभियान में कुल 116 क्षय रोगियों का नोटिफिकेशन किया गया।
कार्यशाला में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर संदीप शुक्ला ने औषधि विक्रेताओं से क्षय रोग में उपयोग होने वाली औषधियों का ब्योरा देने को कहा जिससे प्राइवेट सेक्टर में इलाज करा रहे किसी भी रोगी का नोटिफिकेशन न छूटे। सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं को दिलाया जा सके। प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत अभियान में जनपद अयोध्या टीबी मुक्त होकर अपना योगदान दे सके।
औषधि निरीक्षक सुमित वर्मा ने उपस्थित विक्रेताओं से कार्यक्रम में पूरा सहयोग देने की अपील की। ड्रग एसोसियेशन के अध्यक्ष अवि आनंद ने कार्यक्रम को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
जिला क्षय रोग अधिकारी उपस्थित लोग से इलाज ले रहे क्षय रोगियों को गोद लेकर पोषण संबंधी सहयोग देने की अपील की। कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी डी पी सिंह, पी पी एम कोर्डिनेटर प्रेम कुमार, रत्नेश राठौर,उमेश शुक्ल,मोहमद नेमांन,सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।