अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय के प्लेसमेन्ट एण्ड सॉफ्ट स्किल्स डेवलपमेंट सेल द्वारा वात्सल्य डिजिटल डाटा सोल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड आईटी कम्पनी के लिए प्लेसमेन्ट ड्राइव चलाया गया जिसमें आवासीय परिसर के 17 छात्रों को प्लेसमेंट दिया गया। प्लेसमेंट कंपनी की ड्राइव में एचआर एवं उनकी टीम ने दो जॉब के लिए एमबीए, बीबीए, बीकॉम, बीसीए, बीटेक इलेक्ट्रिकल तथा फिजिक्स एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के कुल 53 छात्र-छात्राओं ने चयन प्रक्रिया में हिस्सा लिया। कंपनी के साक्षात्कार उपरांत कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट के पद पर 07 व फाइनेंशियल एडवाइजर के लिए 10 छात्रों का चयन किया गया।
इस प्लेसमेन्ट ड्राइव में कम्पनी की एमडी निहारिका कौशल, डायरेक्टर वैभव सिंह व एचआर नारायण वशिष्ठ द्वारा विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। विश्वविद्यालय प्लेसमेन्ट सेल की निदेशक डॉ0 गीतिका श्रीवास्तव ने बताया कि विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देशन में छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया है। इस प्लेसमेंट सेल द्वारा छात्रों में स्किल डेवलपमेंट के साथ रोजागार भी मुहैया कराया जा रहा है। प्लेसमेन्ट ड्राइव आईटी की कंपनी ने दो जॉब के पदों पर विश्वविद्यालय के 17 छात्रों को चयन किया है। समस्त चयन प्रक्रिया का संयोजन डॉ0 आलोक मिश्र के द्वारा किया गया। छात्रों के प्लेसमेंट पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों ने बधाई दी।