◆ पैमाइश, अतिक्रमण, पुलिस, राजस्व, विद्युत, सिंचाई से सम्बंधित रही ज्यादातर शिकायतें
◆ शिकायतों के गुणवक्तापूर्ण निस्तारण करने का डीएम ने दिया निर्देश
अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में तहसील मिल्कीपुर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। डीएम ने कहा कि शासन की मंशा है कि जन शिकायतों का निस्तारण अधिकारी गण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से करते हुए शिकायतकर्ता को पूर्ण रूप से संतुष्ट किया जाय।
तहसील मिल्कीपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान शिकायतकर्ता ग्राम रसूलपुर थाना इनायतनगर के द्वारा पैमाइश से सम्बंधित शिकायत की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर को टीम का गठन कर शिकायत के निस्तारण करने के निर्देश दिये। शिकायतकर्ता विकासखंड अमानीगंज के ग्राम पालपुर में अवैध कब्जे को लेकर हटवाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम मिल्कीपुर को तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही कर निस्तारण करने के निर्देश दिये। इसी क्रम में विकासखण्ड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत इनायतनगर में प्रार्थी द्वारा श्रेणी 6 की भूमि पर स्थित देवस्थान/शिवलिंग पर कराये जा रहे अतिक्रमण को हटवाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर को नियमानुसार कार्यवाही करने का डीएम ने निर्देश दिया। विकासखण्ड अमानीगंज के ग्राम पंचायत कोटडीह के निवासी ने क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा जबरन नलकूप का विद्युत कनेक्शन कटने पर सिंचाई न हो पाने की शिकायत की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर को मौके पर जाकर यथास्थिति देखते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील मिल्कीपुर में कुल 168 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 15 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित व प्रभावी ढंग से निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्यतः शिकायतें पैमाइश, अतिक्रमण, पुलिस, राजस्व, विद्युत, सिंचाई आदि से सम्बंधित प्राप्त हुई। मौके पर उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर सुधीर कुमार, तहसीलदार मिल्कीपुर सुमित सिंह, उपस्थित रहे।