जलालपुर अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक अजीत सिन्हा के अध्यक्षता मे कोतवाली जलालपुर मे थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 16शिकायते आयी जिनमे से दो शिकायतो का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक के सख्त तेवर के चलते लोगों मे खलबली मची रही। दो पुलिस कर्मियों के रवैये से नाराज पुलिस अधीक्षक ने कडी फटकार लगाते हुए कार्य मे प्रगति लाने का निर्देश दिया वही एक लेखपाल राम बिलास को पीड़ित की शिकायत का निस्तारण न करने से फटकार लगाते हुए अतिशीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया नही तो एफआईआर दर्ज कराकर कार्यवाही की जायेगी। सबसे ज्यादा मामले जमीनी विवाद से जुड़े रहे ऊष्मापुर निवासी मोहम्मद कासिम की शिकायत पर कृष्ण कुमार तथा वाजिदपुर निवासी पहलवान को समझाने बुझाने के बाद भी न मानने पर पुलिस को निर्देश देते हुए कहा किइन सभी को हिरासत मे लेकर कार्यवाही करे। मौके पर उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल,ईओ राजेश कुमार वर्मा,कोतवाल संतकुमार सिंह, ,लेखपाल,रविकांत शुक्ला,धर्मेन्द्र सिंह अखिलेश चौरसिया,अजय कुमार समेत तमाम लोग मौजूद रहे।