Monday, September 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याआग से 16 बीघे गेंहू की फसल व 6 घरो की गृहस्थी...

आग से 16 बीघे गेंहू की फसल व 6 घरो की गृहस्थी जलकर राख

मिल्कीपुर/अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में अग्निकांड की दो घटनाओं में 16 बीघे गेंहू की फसल व 6 घरो की गृहस्थी जलकर राख हो गयी। मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के करमडाडा गांव में विद्युत शॉर्ट सर्किट से लगी आग से कृषक जगदंबा श्रीवास्तव, फूल चंद तिवारी, रामसनेही व रामपाल की 6 बीघे गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। वहीं परसावां गांव में विद्युत शॉर्ट सर्किट से किसान छोटेलाल पुत्र स्वामी प्रसाद, राजधर पुत्र रामदत्त, इंद्रपाल पुत्र स्वामी प्रसाद के गेहूं के खेत में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोग गुहार लगाते हुए बल्टी में पानी व हरे डंडो को लेकर मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए, आग बुझता न देख ग्रामीणों ने घटना की जानकारी फायर स्टेशन मिल्कीपुर को दिया। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड के जवान मनमोहन सिंह, अखिलेश, जय प्रताप, सतपाल यादव व उत्तम राजवंशी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुट गए। लेकिन जब तक आग पर काबू पाते तब तक उक्त किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। दमकल विभाग के कर्मचारियों की सक्रियता के चलते अन्य किसानों की तैयार गेहूं की फसल बचाई जा सकी। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व निरीक्षक ने भी मौके पर पहुंचकर अग्निकांड से नुकसान का आकलन कर तहसील प्रशासन को रिपोर्ट सौंप दी है। उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर अमित कुमार जायसवाल का कहना है कि पीड़ित किसानों को हर संभव मदद दिलाई जाएगी। थाना कुमारगंज अंतर्गत मरूई गनेशपुर गांव के पूरब गेहूं के खेत में अज्ञात कारणों से लगी आग से दोनों किसानों की लगभग साढ़े 4 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी चिलबिली उमेश वर्मा व क्षेत्रीय लेखपाल राम कुमार पाण्डेय ने अग्नि से हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप दिया है।
वही ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत उरूवा वैश्य मजरे महोलिया में भीषण आग लगने से छः घरों की गृहस्थी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। आग इतनी भीषण थी कि ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू न पाए जाने पर फायर ब्रिगेड टीम मिल्कीपुर व बीकापुर को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड टीम हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी रजनीश पाण्डेय व अन्य सिपाही एवं समस्त ग्राम वासियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि चपेट में आने से आधा दर्जन घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे मिल्कीपुर तहसीलदार हेमंत कुमार ने नुकसान का आकलन किया।महेश कुमार पुत्र रामस्वरूप, लालजी पुत्र रामस्वरूप, रामस्वरूप पुत्र धरखन, श्रीमती पत्नी स्व.समरजीत, राम तीरथ पुत्र राम प्रसाद,व बब्बन पुत्र राम तीरथ की गृहस्थी जलकर राख हो गई। क्षेत्रीय लोगों व इन परिवारों को दरी,चादर व खाने का भी इंतजाम किया जा रहा है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments