Saturday, April 26, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यानगर निगम कार्यकारिणी बैठक में 14 करोड़ लाभ का बजट पास

नगर निगम कार्यकारिणी बैठक में 14 करोड़ लाभ का बजट पास


◆ कार्यकारिणी ने पास किया रामपथ पर मांस व मदिरा की बिक्री पर रोक का प्रस्ताव


अयोध्या। नगर निगम की शनिवार को हुई कार्यकारिणी की बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पास किया गया। महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सात अरब 56 करोड़ 61 लाख 27 हजार रुपये अनुमानित आय एवं उसके सापेक्ष सात अरब 42 करोड़ 55 लाख 96 हजार रुपये व्यय प्रस्तावित किया गया। जिसे कार्यकारिणी ने पास कर दिया।

महापौर के प्रस्ताव पर कार्यकारिणी ने रामपथ पर शराब एवं मांस की बिक्री पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पास किया और इस पर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजने का फैसला किया। पार्षद अनुज दास के प्रस्ताव पर बिना अनुमति चल रही प्राइवेट पार्किंग पर रोक लगाने का फैसला किया गया। कॉमर्शियल होटलों से निकलने वाले कूड़े के निस्तारण के लिए शुल्क लिए जाने का भी निर्णय किया गया। पार्षद प्रिया शुक्ला ने डेकोरेटिव पोल के अनुरक्षण का मुद्दा उठाया, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने बचा हुआ कार्य पूर्ण जल्द करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही रामपथ से जुड़ी 27 गलियों में जल निकासी के लिए नालियों की कनेक्टिविटी संबंधी अपूर्ण कार्य को 15 मई तक पूर्ण करने को कहा। पार्षद हरिश्चंद्र गुप्त ने गर्मी को देखते हुए जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए खराब हैंडपंप को री-बोर करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सदन ने स्वीकृति प्रदान की। पार्षद चंदन सिंह ने निगम के कराए गए विकास कार्यों का भुगतान क्रमवार करने का सुझाव दिया, जिस पर सहमति जताई गई। बैठक में पार्षद व नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

पार्षद विकास कुमार के प्रस्ताव पर कराए जा रहे विकास कार्यों का शिलालेख लगाने, सूर्यकुमार तिवारी के प्रस्ताव पर जलकल की दुकानों को आवंटित करने का निर्णय किया गया। उनके प्रस्ताव पर डिवाइन कंपनी के सर्वे कार्यों की समीक्षा पार्षदों के साथ तीन मई तक करने का फैसला हुआ।

पार्षद विशाल पाल ने एक मीटर से अधिक गहरे नाले की सफाई कराने के लिए मशीन क्रय करने, जोन स्तर पर जन्म-मृत्यु कार्यालय खोलने का प्रस्ताव किया, जिस पर कार्यकारिणी ने सहमति जताई। नगर आयुक्त ने कहा कि इसके लिए सीएमओ के स्तर से वेबसाइट उपलब्ध कराने के लिए पत्राचार किया जाएगा।

नगर निगम के जन संपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस मौके पर कार्यकारिणी के नए सदस्यों विकास कुमार, जगत नारायण, चंदन सिंह, सूर्यकुमार तिवारी, प्रिया शुक्ला, विशाल पाल का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके साथ ही पहलगाम के शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

बैठक में अपर नगर आयुक्त बागीश कुमार शुक्ल, शशि भूषण राय, सुमित कुमार, वित्त एवं लेखाधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य अभियंता पुनीत ओझा, सीटीएओ गजेंद्र कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राममणि शुक्ला आदि मौजूद थे।


हर वार्ड का बनेगा विकास रजिस्टर    


 महापौर ने लेखा अधिकारी को हर वार्ड का विकास रजिस्टर तैयार कर उसके हिसाब से विकास कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इससे वार्ड में होने वाले विकास कार्यों में प्राथमिकता तय होगी और समरूपता भी आएगी।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments