जलालपुर , अंबेडकर नगर। अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कन्नौजिया व अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय की अध्यक्षता में तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल 130 मामले आए तथा 30 मामले को त्वरित कार्यवाही करते हुए निस्तारित कर दिया गया। इस आयोजन मे राजस्व विभाग से 55, पुलिस विभाग 27, राजस्व पुलिस विभाग के 5, विकास विभाग के 19, समाज कल्याण विभाग के 2, अन्य 22 मामले शिकायत के रूप में दर्ज किया गया।
मथुरा रसूलपुर निवासी कलावती तथा इंद्रावती देवी ने कच्चे मकान को विपक्षियों द्वारा बनने देने की शिकायत अपर जिलाधिकारी से किया तथा दीनानाथ तिवारी ने अवैध कब्जे द्वारा आवागमन को बाधित किये जाने की शिकायत करते हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग किया।
उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी हरिशंकर लाल , क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य, तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार नायब तहसीलदार देवनंद तिवारी जैतपुर थाना अध्यक्ष गुड्डू जोशी, कटका थाना प्रभारी अभय मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।