Friday, January 10, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरतहसील दिवस में आए 126 मामले, चार का हुआ निस्तारण

तहसील दिवस में आए 126 मामले, चार का हुआ निस्तारण

Ayodhya Samachar


जलालपुर अंबेडकर नगर। उप जिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में तहसील की सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 126 मामले आए और चार का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। तहसील क्षेत्र के ग्राम बीबीपुर भूसौली में लगभग 12 वर्ष पूर्व दी गई आवासीय पट्टे की भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए जाने के कारण अभी तक उन्हें कब्जा नहीं दिलाया जा सका आवासीय पट्टा पाने वाले सरोज ,संगीता, गेना सहित अन्य लोगों ने तहसील दिवस में पहुंचकर उप जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर कहां है कि दबंगों से उनके पट्टे की भूमि खाली करा कर कब्जा दिलाया जाए क्योंकि वे लोग कुछ भी कहे जाने पर मारपीट के लिए आमादा हो जाते है। ग्राम नोनहर निवासी मुंशीलाल ने तहसील दिवस में शिकायती पत्र देकर अपनी खतौनी की भूमि पर गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा कब्जा किए जाने की सूचना देते हुए कहा है कि जबरदस्ती उसकी भूमि पर कब्जा किया जा रहा है शिकायती पत्र में कहा है कि उसकी भूमि गाटा संख्या 395 पर ग्राम के ही परदेसी  गोबर का कचरा रखकर कब्जा कर रहे हैं इसके संबंध में कई बार शिकायत की जा चुकी है परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई मुंशीलाल ने मांग किया है कि उसकी खतौनी से अवैध कब्जा हटवाया जाए तथा दोषियों को दंडित किया जाए। करमिसिरपुर गांव निवासिनी विधवा नीलम ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरे पति की मृत्यु 12 वर्ष पूर्व हो चुकी है और मैं कभी एक बल्ब भी नहीं जलाती हूं  कनेक्शन काटने के लिए मैं बिजली घर का चक्कर लगा रही हूं लेकिन मेरा कनेक्शन नहीं विच्छेदित किया जा रहा है और मैं बिल भुगतान करने में भी असमर्थ हू कनेक्शन के बारे में मुझे कोई जानकारी भी नहीं है। इस मौके पर सीओ अनूप कुमार सिंह तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव ,ईओ अजय कुमार सिंह कोतवाल संतोष कुमार सिंह खंड विकास अधिकारी अंजली भारती समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments