अयोध्या। रुदौली के बाबा बाजार थाना क्षेत्र के मीरमऊ घाट मजरे उमापुर गांव के लोग जंगल के किनारे बकरी चरा रहे। जिसमें से 12 सदस्य कोई जंगली फल खाने के कारण बीमार हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी सुनबा में भर्ती कराया गया। जहां से डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय में सभी का इलाज चल रहा है। बीमार होने वालों में 10 बच्चे व दो युवती शामिल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ लोग रविवार की शाम को कल्याणी नदी के किनारे स्थित जंगल मे बकरी चरा रहे थे। इसी दौरान जंगली फल खाने से 12 लोग बीमार हो गए जिन्हें उल्टी व पेट दर्द की शिकायत पर रात्रि लगभग 9 बजे सीएचसी सुनबा में सभी लोगों को भर्ती कराया। जहां सभी की हालत बिगड़ने पर रात्रि 12 बजे जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। गांव निवासी राम चन्दर ने बताया कि जंगली फ़ुहर फल का बीज खाने से सभी लोग बीमार हुए हैं। बीमार होने वालों में कुसुम 22 वर्ष, सुशीला 35 वर्ष, राजीव 7 वर्ष, कार्तिक 6 वर्ष, जामवती 9 वर्ष, संध्या 8 वर्ष, विमला 11 वर्ष, राधा 13 वर्ष, रवि कुमार 5 वर्ष,राजलली 17 वर्ष, अंकित 7 वर्ष व शांति देवी 4 वर्ष शामिल है। चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया है।
सुनबा सीएचसी अधीक्षक सतीश चंद्र ने बताया उल्टी और पेट दर्द की शिकायत पर सभी को भर्ती किया गया था हालत गंभीर होने पर सभी लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जिला चिकित्सालय के डॉ वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि सभी लोगों का इलाज चल रहा है। सभी की हालत में लगातार सुधार हो रहा है।