Friday, January 10, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याजिले में वित्तीय वर्ष में 106 बाल व किशोर श्रमिक किए गए...

जिले में वित्तीय वर्ष में 106 बाल व किशोर श्रमिक किए गए हैं चिन्हित, सेवायोजकों पर दर्ज हुआ 57 केस

Ayodhya Samachar


◆ विगत 10 वर्षों में नही मिली है किसी बधुवा मजदूर की शिकायत


अयोध्या। विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय बंधुआ श्रम सतर्कता समिति एवं बाल श्रम उन्मूलन जनपद समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने किया।

   बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बाल श्रमिकों के चिन्हांकन व अवमुक्तिकरण पर श्रम प्रवर्तन अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि जनपद के प्रतिष्ठानों में नियोजित बाल एवं किशोर श्रमिकों का नियमानुसार गठित टास्क फोर्स के साथ निरीक्षण एवं प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए बाल श्रमिकों को अवमुक्त कराते हुए उनका चिकित्सकीय परीक्षण एवं स्वाभाविक अभिभावकों को सुपुर्द करते हुए बाल श्रमिकों का शैक्षणिक एवं आर्थिक पुनर्वासन कराया जाय। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतने के निर्देश दिए गए।

                  जनपद में वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक 106 बाल एवं किशोर श्रमिक चिन्हित किए गए हैं एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अयोध्या के न्यायालय में 57 अभियोजन भी सेवायोजकों के विरुद्ध दायर किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने समिति व टास्क फोर्स के सदस्यों को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन बाल एवं किशोर श्रमिकों के संबंध में जनपद के शहरी क्षेत्रों में रेस्यू अभियान चलाया जाय। इस संदर्भ में प्रत्येक श्रम प्रवर्तन अधिकारी इस आशय का प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करेंगे कि आवंटित सेक्टर में वर्तमान में कोई बाल एवं किशोर श्रमिक कार्यरत नहीं है।

बंधुआ श्रम के संदर्भ में सहायक श्रमायुक्त एन के चौधरी ने बताया गया कि जनपद में बंधुआ श्रम की शिकायत गत 10 वर्षों से प्राप्त नहीं हो रही है। वर्ष 2014 में जनपद के 01 ईंट भट्टे से 60 श्रमिकों को अवमुक्त कराते हुए उनके गृह प्रदेश बिहार एवं छत्तीसगढ़ भेजा गया। परगना मजिस्ट्रेट, सदर द्वारा समरी ट्रायल के पश्चात दोषी ईंट-भट्टे मालिक के खिलाफ अर्थदण्ड भी वर्ष 2020 में लगाया गया।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद स्तरीय बंधुआ सतर्कता समिति के सदस्यों को निर्देशित किया गया कि जनपद के ईंट-भट्ट एवं अन्य प्रतिष्ठानों में अपनी सतत एवं सजग दृष्टि बनाये रखे। अगर कहीं भी बंधुआ श्रम की शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल संज्ञान लेते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही अपनायी जाय।

        बैठक के दौरान समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, चिकित्सा विभाग, लीड बैंक मैनेजर, परियोजना निदेशक, डूडा, एंटी ड्यूमन ट्रैफिकिंग, चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर, जनपद अयोध्या के समस्त श्रम प्रवर्तन अधिकारी गण, अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण, जिला सूचना अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी मसौधा, अध्यक्ष ग्रीन वर्ल्ड फाउंडेशन, जनपद ईंट निर्माता एसोसिएशन, अध्यक्ष फाउंडेशन ट्रस्ट एवं विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहें।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments