जलालपुर अंबेडकर नगर। अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें कुल 105 मामले आए और मौके पर पांच मामले का निस्तारण कर दिया गया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण समय पूर्वक करें इसमें किसी प्रकार की ढिलवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर पहुंची जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के उपरौली गांव निवासी दुर्गावती ने फरियाद करते हुए कहा कि हमारे दो बच्चे हैं जिसमें से पारसनाथ सबसे छोटा लड़का है जो जिंदा है तथा बड़ा लड़का मुसाफिर की मृत्यु तीन वर्ष पहले हो चुकी थी जिसे मृतक जानते हुए भी तत्कालीन ग्राम प्रधान नरपति वर्मा द्वारा फर्जी नाम परिवार रजिस्टर में प्रीति पुत्री मुसाफिर बनाकर दर्ज करवा दिया और फर्जी खतौनी दर्ज करवा लिया है तथा मुकदमा करके परेशान कर रहे हैं जिसकी जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह नायब तहसीलदार हुबलाल तथा अन्य विभाग के तमाम कर्मचारी गण मौजूद रहे।