अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय व सम्बद्ध महाविद्यालयों में एलएलबी, बीएससी-एमएससी एजी, बीटेक के साथ बीपीएड व एमपीएड की परीक्षा हुई। बुधवार को प्रथम पाली में साँई लॉ कालेज, बाराबंकी में सचलदल की सघन तलाशी में 10 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए धरे गए। विश्वविद्यालय परिसर में बीपीएड व एमपीएड की परीक्षा में परीक्षा नियंत्रक उमानाथ द्वारा प्रथम पाली का औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि परिसर में बीपीएड व एमपीएड की परीक्षा की प्रथम पाली में 835 के सापेक्ष 34 व द्वितीय पाली की परीक्षा में 306 परीक्षार्थियों में से 4 अनुपस्थित रहे। इस केन्द्र पर आवासीय परिसर, नन्दिनी नगर, संत भीखादास मोहाली, झुनझुनवाला, रामजानकी, विनायक, देशदीपक, शिव सावित्री महाविद्यालय के परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की निगरानी व सचलदल द्वारा औचक निरीक्षण किया जा रहा है। एलएलबी की प्रथम पाली की परीक्षा में 10 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़े गए है। बुधवार को परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।