◆ चेयरमैन ने जताई नाराजगी, कार्रवाई के लिए लिखा पत्र
अंबेडकर नगर। नगरपंचायत अध्यक्ष और ईओ के बीच कई बिन्दुओं पर हुए विवादो के बीच अधिशाषी अधिकारी के कार्यालय से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के साथ लगे कई महापुरुषों के फोटो हटाए जाने के मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। विवाद हुए लगभग दस दिन बीत चुके है। बावजूद इसके अधिशाषी अधिकारी कार्यालय में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित अन्य महापुरुषों के फोटो नहीं लगवा पाये।जिसे देख नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता एक बार फिर नाराज़गी जताई और अधिशाषी अधिकारी के विरुद्ध शासन प्रशासन को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। अधिशाषी अधिकारी के कार्यालय में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित कई महापुरुषों के फोटो लगे थे। लेकिन वर्तमान समय में सभी फोटो ग़ायब है।बीते 28 फरवरी को अधिशासी अधिकारी के कार्यालय से गायब फोटो व कूड़ा निस्तारण की समस्या सहित अधिशासी अधिकारी के अक्सर कार्यालय से गायब रहने को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष ओंमकार गुप्ता एवं अधिशासी अधिकारी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया था। इसके बाद से अधिशाषी अधिकारी कार्यालय आना बंद कर दिए थे। हालांकि एक हफ्ते बाद आठ मार्च को अधिशासी अधिकारी के कार्यालय आने के तीन दिन बाद भी कार्यालय में फोटो नहीं लग पाया,जिसे देख नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने नाराजगी जताई।और इसे सपाई मानसिकता से पोषित कार्य बताया। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो की पुष्टि अयोध्या समाचार नहीं करता है। वहीं इस प्रकरण को लेकर क्षेत्र में चर्चा यह भी है कि अधिशासी अधिकारी संजय कुमार नगर पंचायत अध्यक्ष ओंमकार गुप्ता के कुछ विरोधी सभासदों के साथ मिलकर कोई षड्यंत्र रच रहे हैं। जिसमें कुछ विरोधी पार्टी के नेताओं के साथ कुछ अधिकारियों के भी शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।