जलालपुर अम्बेडकर नगर। नगर की सामाजिक संस्था हमदर्द कबीला एसोसिएशन जलालपुर के तत्वाधान में सोमवार को डाक्टर के एन एस हास्पिटल (मेयो अस्पताल )नगपुर में एक स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के संस्थापक मेराज अहमद,अध्यक्ष मो.सद्दाम व उपाध्यक्ष मो.ओसामा के संयुक्त संयोजन में आयोजित शिविर में 19 युवाओं ने रक्तदान किया।जिसमें आधादर्जन महिलाएं भी शामिल रहीं। शिविर का उद्घाटन कोतवाल जलालपुर संतोष कुमार सिंह ने फीता काट कर किया और कहा कि रक्तदान महादान है इस के प्रति सभी को जागरूक होना चाहिए। पूर्व में जिला अस्पताल से आयी टीम ने रक्तदाताओं का मेडिकल परीक्षण किया उस के बाद 43 पंजीकृत लोगों में से स्वस्थ पाए गये 19 रक्तवीरों ने रक्त दान किया। संस्थापक व अध्यक्ष ने कहा कि एसोसिएशन हमेशा गरीबों व असहायों के सहयोग के लिए तैयार है मानव सेवा के लिए सतत कार्य करता रहेगा। जिन में नूर फातमा, मो.कामरान,अंजली समेत अन्य शामिल रहे। इस अवसर पर हमदर्द कबीला एसोसिएशन ने अस्पताल के मैनेजर सौरभ सिंह,डॉ सुनील राय, आसुतोष सिंह समेत आधादर्जन लोगों को सम्मानित भी किया।इस अवसर पर डॉ महेश मिश्र, डॉ कौलेश वर्मा,डॉ राकेश प्रसाद,डॉ प्रदीप सिंह मौजूद रहे।