बसखारी अंबेडकर नगर। स्थानीय थाना क्षेत्र में बीती मंगलवार की शाम जहां एक व्यक्ति के मूर्छित होकर गिरने से मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ बुधवार की सुबह बसखारी कस्बे में स्थित कोल्ड स्टोर के पास एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाए जाने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मूर्छा खाकर गिरे मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई ।जबकि कोल्ड स्टोर के पास मिले शव की पहचान प्रिस पुत्र राम बहादुर निवासी भेड़िया थाना बसखारी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बसखारी जलालपुर रोड पर स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सामने एक व्यक्ति मूर्छित होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई थी ।लेकिन उसके हाथ पर शेखर नाम का टैटू बना था और उसकी जेब से अतरौलिया से बसखारी के लिए रोडवेज का टिकट भी मौजूद था। जिसकी पहचान के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया सहित मीडिया के माध्यम से मृतक व्यक्ति की पहचान करने के प्रयास में जुटी हुई थी। कि इसी बीच जलालपुर रोड बसखारी में स्थित कोल्ड स्टोरेज के करीब प्रिस पुत्र राम बहादुर उम्र लगभग 29 वर्ष निवासी भेड़िया का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाए जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।सुबह शव मिलने की जानकारी होने पर मौके पर ग्राम प्रधान एवं परिजन भी पहुंच गए और इसकी सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची बसखारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरवा का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि इस मामले में बसखारी पुलिस ने मृतक की पत्नी किरन के प्रार्थना पत्र अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक प्रिंस की पत्नी किरन के प्रार्थना पत्र पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।तो वही दूसरे शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।