अयोध्या। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पूरे नैपाल सरियावा निवासी चाट दुकानदार से पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षो में हुई मारपीट के मामले में पूराकलंदर पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे के विरुद्ध क्रॉस मुकदमा दर्ज किया है। एक पक्ष की तारा देवी पत्नी स्व रनबहादुर यादव द्वारा बताया गया कि लक्ष्मण का पुरवा इनायत नगर निवासी उनके रिश्तेदार अमर यादव उनके घर पर रहकर चाट का ठेला लगाकर अपना गुजारा करते हैं। बताया कि 13 मई को रात करीब आठ बजे वह खैपुर मे चाट बेचने गए थे। जहां पर खैपुर के रामसुरेश से चाट के पैसा के लिये कहासुनी होने लगी, जिसपर राम सुरेश ने उनके रिश्तेदार अमर यादव पर डंडे से हमला कर दिया। हमले में उनके रिश्तेदार अमर यादव को काफी चोट आयी। जानकारी होने पर वह आरोपी सुरेश के घर झगड़ा और मारपीट के बारे में जानकारी करने गयी। वहां पहचते ही विपक्षी राम सुरेश व अन्य लोग मारपीट करने लगे। जिससे उनके हाथ में चोट आई है। आरोपियों द्वारा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। मामले में पुलिस द्वारा गाली गलौज करने मारपीट करने और धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। जबकि दूसरे पक्ष के जितेंद्र कुमार द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक उनके बुजुर्ग पिता राम सुरेश अपने घर के अन्दर लेटे थे। तभी विपक्षी अमरदीप यादव जो कि चाट बेचने का कार्य करता है। उनके घर में घुसकर पैसा मागने लगा तथा हाथा पाई करने लगा। मौके पर पड़ोस के अयोध्या प्रसाद आये तथा अमरदीप को समझा बुझा कर वापस भेज दिया। कुछ देर बाद विपक्षी अमरदीप यादव अपने अन्य साथी राहुल यादव, राम कलफ यादव, अंशू, सनी यादव अपने अन्य अज्ञात साथियों के साथ घर पर आये। और उनके पिता को घर में घुसकर मारने पीटने लगे। जाति सूचक गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दिया। मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध घर में घुसकर मारने पीटने गाली गलौज करने बलवा और दलित एक्ट की धारा में अभियोग पंजीकृत किया है। पूराकलंदर थाना अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि दोनों पक्ष की तरफ से मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।