बीकापुर, अय़ोध्या। कौन बनेगा करोड़पति स्पेशल धमाका प्रतियोगिता जीतने का झांसा देकर ग्रामीण से 10 लाख 60 हजार रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। कोतवाली बीकापुर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर करीब 11 महीने बाद धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया है। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के पूरे अग्निहोत्री का पुरवा गीजा निवासी अनन्त प्रसाद पुत्र स्व हनुमान प्रसाद द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर के मुताबिक 29 जनवरी 2024 को उनके मोबाइल फोन पर काल आया कि उन्हें कम्पट जिओ नंबर केबीसी स्पेशल धमाका प्रतियोगिता मे चुना गया है। बताया कि वह केबीसी मुम्बई के बोर्ड आफिस से बोल रहे हैं। प्रतियोगिता में 25 लाख रूपये नकद और टोमस फार्च्यूनर गाडी मिल रही है। उनके द्वारा गाडी के लिए असहमति देने पर उन्होने उस की कीमत 51 लाख चालीस हजार बताया और इसके नकद पैसा लने की प्रकिया 10 लाख 60 हजार 850 रुपए की टैक्स जीएसटी और बैंक चार्ज लगने की बात बताया। झांसे में आकर आरोपी द्वारा बताये गये भारतीय स्टेट बैंक के अलग-अलग बैंक खातों में 10,60,850 रुपए भेज दिया। जानकारी करने पर पता चला कि जिस मोबाइल नंबर से फोन आया था वह विजय कुमार और विनोद सिंह मुंबई एवं अहमदाबाद के नाम है। इन्हीं मोबाईल नम्बरो से उनके साथ धोखाधडी, ठगी करके 10 लाख 60 हजार 850 रूपये लिया गया है। कोतवाली प्रभारी लालचंद सरोज ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर धारा 420 आईपीसी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 के तहत 66 डी में रिपोर्ट दर्ज करके जांच की जा रही है।