बीकापुर, अयोध्या। बीकापुर कोतवाली परिसर में शनिवार को तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी पीयूष पाल की मौजूदगी में आयोजित समाधान दिवस में कुल 9 शिकायतें आई। जिसमें एक ही शिकायत का निस्तारण मौके पर हो सका। भूमि संबंधित विवाद के मामलों में तहसीलदार द्वारा पुलिस और राजस्व के संयुक्त टीम बनाकर शिकायत का निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। धानापारा निवासी निशा पत्नी हरिनाथ यादव द्वारा समाधान दिवस में शिकायत पत्र देकर बताया गया कि उनके भूमि का मामला बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी न्यायालय में बिचाराधीन है। फिर भी विपक्षी मंसाराम अवधेश द्वारा अतिक्रमण एवं कब्जा किया जा रहा है। तहसीलदार द्वारा पुलिस और राजस्व साउथ टीम द्वारा मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण करने का आदेश दिया गया।