अधिवक्ता की पत्नी के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग
Article ID: 24385♦ अधिवक्ताओ ने मार्ग जाम कर किया
प्रदर्शन
♦ शुक्रवार को हुई थी अधिवक्ता पत्नी की
हत्या
(Aalapur, Ambedkar Nagar, 16 Apr), बीते शुक्रवार को टांडा कोतवाली क्षेत्र के
पुंथर गांव निवासी अधिवक्ता जुनेद अहमद की पत्नी शहनाज की बदमाशों द्वारा चाकुओं
से गोदकर हत्या किए जाने के मामले में आंदोलन की आग आलापुर तक पहुंच चुकी है।
सोमवार को अधिवक्ताओं ने आलापुर तहसील परिसर के सामने जहांगीरगंज-बसखारी मुख्य
मार्ग पर प्रशासन के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुए मार्ग जामकर जोरदार धरना
प्रदर्शन किया तथा बाद में उप जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री
को ज्ञापन प्रेषित किया।सोमवार को सुबह से ही आलापुर के अधिवक्ता आक्रोशित थे और
महामंत्री राकेश तिवारी वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील द्विवेदी संजय पांडेय राजमणि यादव
महेंद्र मिश्रा अशोक शुक्ला समेत कई अन्य अधिवक्ताओं की अगुवाई में नारेबाजी करते
हुए बसखारी जहांगीरगंज मुख्य मार्ग जाम कर दिया जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी
कतार लग गई।सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी राम शंकर ने अधिवक्ताओं
को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया तथा बाद में अधिवक्ताओं ने अधिवक्ताओं ने
मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा जिसमें
हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार किए जाने की मांग की गई है।इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था
के भी कड़े इंतजाम किए गए थे जहांगीरगंज थानाध्यक्ष संतोष सिंह विसेन बड़ी संख्या
में पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।
Article Viewed By :
1090
बेवसाईट पर प्रकाशित सभी लेख अयोध्या समाचार के लेखकों के द्वारा लिखे गये है। जिनका सर्वाधिकार बेवसाईट की प्रबंध समिति के पास सुरक्षित है। बिना लिखित अनुमति के वेबसाइट पर मौजूद लेख, फोटो या अन्य सामग्रियों को किसी भी स्वरूप में (प्रिंटिंग या सोशल मीडिया) प्रकाशित , प्रसारित या वितरित करना गैर कानूनी है। प्रतिलिप्यिधिकार अधिनियम 1957 तहत ऐसा करना दंडनीय है।