.


जलालपुर अंबेडकर नगर, 7 फरवरी ।  à¤ªà¥‡à¤¯à¤œà¤² एवं स्वच्छता संगठन उत्तर प्रदेश द्वारा राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तहत जलालपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत विशंभर पुर में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान संतोष कुमार ने की। संचालन अरविंद भास्कर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रोजेक्टर द्वारा वीडियो फिल्म के माध्यम से गांव वालों को दूषित पेयजल से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया ।कार्यक्रम के प्रशिक्षक मनीषा देवी एवं शिवकुमार ने बारी-बारी से स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। उन्होंने गांव वासियों को सलाह दी स्वच्छ एवं शुद्ध जल का उपयोग करें जिससे जल जनित बीमारियों से छुटकारा मिल जाएगा जागरूकता कार्यक्रम में सफाई कर्मी चंद्रशेखर के अलावा पंकज सतीश श्याम के साथ-साथ गांव वाली भी मौजूद रहे।