.


अम्बेडकर नगर, 22 जनवरी। मंगलवार की सुबह मौसम में आये अचानक बदलाव से तापमान में गिरावट आ गई है। सुबह से ही आसमान में छाये हल्के बादल दोपहर बाद गहरा गये। कहीं कहीं पर छिटपुट बूंदा बांदी भी हुई जिससे ठण्ड बढ़ गई है। गौरतलब है कि इससे पूर्व तापमान में आई बढ़ोत्तरी को देखते हुए प्रतीत हो रहा था कि कुछ ही दिनों में ठण्ड गायब हो जायेगी। पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद मौसम विभाग ने भी मौसम में बदलाव आने की सूचना दी थी। मंगलवार की सुबह से अचानक हुए इस बदलाव के कारण ठण्डक में तेजी आने की सम्भावना प्रबल हो गई है। इस ठण्ड को फसलों के लिए लाभदायक माना जा रहा है। कारण कि ठण्डक कम होने के कारण गेहॅूं की फसल प्रभावित होने लगी थी।