.


आलापुर, अंबेडकर नगर, 20 जनवरी।  à¤†à¤²à¤¾à¤ªà¥à¤° तहसील क्षेत्र की प्रमुख बाजार रामनगर में नेडा की ओर से लगाई गई सौर ऊर्जा लाइट महज शोपीस बनी हुई है लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद महज 6 माह के भीतर ही लाइट खराब हो गई और शाम के समय बाजार में अंधेरा पसरा रहता है। राम नगर बाजार निवासी श्याम सुंदर, मिथिलेश शुक्ला,भोला तिवारी, प्रदीप यादव का कहना है कि छः माह के भीतर ही लाइट खराब हो गई और ठीक नहीं की जा सकी है जिसके चलते चौक समेत कई अन्य स्थानों पर अंधेरा पसरा रहता है जिसके कारण चोरी की संभावना भी बढ़ जाती है।वहीं ग्रामीणों का यह भी कहना है कि घटिया किस्म की लाइट का प्रयोग यहां किया गया था जिसके चलते जल्दी ही लाइट खराब हो गई बताया जाता है कि सौर ऊर्जा  की लाइट के बदले लाखों रुपए का पेमेंट भी करा लिया गया। बाजार वासियों ने अविलंब लाइट की मरम्मत कराए जाने की मांग किया है।