.



(AMBEDKER NAGAR, 27 MAY),  आगामी 28 मई दिन शनिवार स्थान नाथू बाबा मंदिर प्रांगण में प्रांतीय मछुआ समुदाय की बैठक आयोजित की गयी जिसमें मछुआ समुदाय की विभिन्न समस्याओं एवं मत्स्य पालनों को तालाब आवंटन पट्टा को दस वर्ष के बजाय पांच वर्षो का करने के विरोध में वर्तमान में प्राप्त पट्टा धारको को सूखा राहत देने एवं लगान माफ करने के लिए सरकार को ज्ञापन देने को लेकर विचार विमर्श किया जायेगा। बैठक को दयाराम निषाद, संयोजक महेन्द्र गौड़ व अध्यक्ष प्रा0म0स0 मोर्चा तथा रामभवन गोंड, सुनील गौड़, साधू गौड़ आदि संबोधित करेंगे। समस्त पट्टा धारको मत्स्य पालको प्रधानगण एवं मछुआ समुदाय विशिष्ट व्यक्तियों का कार्यक्रम में पहुंचकर सफल बनाने का आहवान किया है।